‘द रोशंस’ का पोस्टर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) डॉक्यूमेंट्री-सीरीज ‘द रोशंस’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

द रोशंस में रोशन परिवार की सिनेमा यात्रा के बारे में नई जानकारी दी जाएंगी। यह सीरीज रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों के योगदान और उनके सिनेमा के प्रति समर्पण को लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी।ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने ऋतिक रोशन के परिवार पर आधारित एक खास डॉक्यूमेंट्री-सीरीज का पोस्टर रिलीज किया है।

नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, हिंदी सिनेमा में संगीत, जादू और अविस्मरणीय पल लाने वाले परिवार के साथ एक गहरे सफर पर चलें। ‘द रोशंस’ जल्द ही केवल नेटफ्लिक्स पर। इस पोस्टर में ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन नजर आ रहे हैं।

रोशन परिवार ने इस साझेदारी को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, हम नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर अपनी कहानियां साझा करने के लिए उत्साहित हैं। इस प्लेटफार्म के जरिए हम अपनी यात्रा को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं, और यह हमारे लिए सम्मान की बात है।निर्देशक शशि रंजन ने कहा, रोशन परिवार की दुनिया में कदम रखना और उनके इतिहास को प्रस्तुत करना मेरे लिए एक सम्मान की बात है।

Next Post

ऋचा चड्ढा और अली फजल की फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स प्राइम वीडियो पर 18 दिसंबर को होगी स्ट्रीम

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) ऋचा चड्ढा और अली फजल की फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स प्राइम वीडियो पर 18 दिसंबर को स्ट्रीम होगी। प्राइम वीडियो ने अपनी आने वाली फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स की एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग प्रीमियर का […]

You May Like