बादल छाने से दिन का तापमान बढ़ा

दो दिनो तक ऐसे ही बना रहेगा मौसम

नवभारत न्यूज

रीवा, 4 दिसम्बर, कई दिनो तक तेज ठण्ड का असर होने के बाद सोमवार से विंध्य क्षेत्र में दिन में तापमान बढऩे की वजह से लोगो ने ठण्ड से राहत महसूस की है. तमिलनाडू में तूफान के चलते विंध्य में इसका असर देखने को मिल रहा है. अगले दो दिनो तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा लगाया गया है. जहा मंगलवार को तेज धूप की वजह से दिन और रात तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई तो वही बुधवार को भी आसमान में बादल छाये रहे जिससे सूर्य की लुका छिपी चलती रही. इस बदलाव की वजह से एक तरफ दिन के तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी हुई तो वही रात का तापमान स्थिर बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार दिन में अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया तो वही न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच गया. एक ओर जहा इन दिनो किसान खेत की जुताई एवं बोनी में लगे हुए है तो वही जिस तरह से मौसम में उतार-चढ़ाव दिख रहा है उससे बारिश की भी उम्मीद जताई जा रही है. किसानो और आमजन ने इस मौसम को राहत भरा बताया है. क्योंकि पिछले कुछ दिनो से तेज धूप और बढ़ी हुई सर्द हवाओ ने लोगो को परेशान किया था. जहा दिन के तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी देखी गई तो रात का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पर रहा. हालाकि यह स्थित फेगल तूफान के वजह से बनी हुई है. दो दिनो तक बादल छाये रहेगे जिससे दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है.

फसलो की बोनी में तेजी

रवी की फसल की बोनी अब धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगी है. हालाकि खाद को लेकर समूचे जिले में मारामारी मची हुंई थी. कई दिनो तक किसानो को खाद के लिये भटकना पड़ा. वही विभाग का दावा है कि अब जिले की सभी समितियो एवं डबल लाक सेंटरो में पर्याप्त उर्वरक की मात्रा का भंडारण कर लिया गया है. ऐसे में अब किसान आसानी से खाद ले सकेगे. खाद मिलने के बाद रवी की बोनी में तेजी आयेगी. किसान पलेवा लगाने एवं खेत तैयार करने में जुटा हुआ है. हालाकि किसानो का अभी भी यह कहना है कि प्रशासन द्वारा खाद की समुचित व्यवस्था नही की जा रही है. जिसकी वजह से उन्हे काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है.

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संत श्री सियाराम बाबा की कुशलक्षेम जानी

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरगोन जिले के भट्टयान आश्रम के संत श्री सियाराम बाबा के स्वास्थ्य की जानकारी ली है और कुशलक्षेम जानी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ईश्वर से संत श्री सियाराम बाबा के […]

You May Like