कटारा हिल्स पुलिस के हत्थे चढ़ा एक बदमाश
प्रदेश के विभिन्न जिलों में कर चुके हैं वारदातें
भोपाल, 4 दिसंबर. भील डकैतों का 5 सदस्यीय गिरोह इन दिनों शहर में डेरा डाले हुए है. यह गिरोह आउटर कालोनियों के सूने मकानों को अपना निशाना बनाता है. पिछले 8 महीने के भीतर गिरोह ने 4 वारदातों को अंजाम दिया है. कटारा हिल्स पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह भोपाल के अलावा रीवा, जबलपुर, कटनी तथा गुजरात के कई जिलों में भी चोरी, लूटपाट और नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. फरार हुए गिरोह के साथियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं. जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले सेज सनसिटी कटारा हिल्स में रहने वाली एक महिला के घर बदमाशों ने धावा बोला और हजारों रुपये के जेवरात तथा अन्य सामान चोरी कर ले गए थे. इस मामले की रिपोर्ट महिला के भाई बागमुंगालिया निवासी ललित शर्मा ने दर्ज कराई थी. घटनास्थल का निरीक्षण करने और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर पांच संदेही बदमाश दिखाई दिए थे, जिनकी धरपकड़ के लिए विशेष टीम बनाई गई थी. यह पिछले दिनों रात के समय इलाके की सर्चिंग कर रही थी, तभी पता चला कि पांच व्यक्ति चोरी के उद्देश्य से प्राईड सिटी की तरफ जाते हुए दिखाई दिए हैं. यह भी बताया गया है कि उक्त व्यक्तियों का हुलिया सनसिटी कालोनी में चोरी करने वालों से मिलता-जुलता है. बाइक के साथ एक बदमाश पकड़ाया कटारा हिल्स थाना प्रभारी बिजेंद्र निगम ने बताया कि टीम जब मौके पर पहुंची तो पांच व्यक्ति दिखाई दिए. घेराबंदी के दौरान वह बाइक स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि उसके चार साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पूछताछ के दौरान पकडऩे के बदमाश ने अपना नाम करन बघेल उर्फ रण सिंह (22) निवासी ग्राम गुराडिय़ा तहसील कुक्षी, थाना टाण्डा जिला धार बताया. उसके पास मिली बाइक चोरी की निकली. मौके से फरार हुए बदमाशों के नाम उसने गुड्डू उर्फ गजेन्द्र, सुखराम और संजय बसुनिया सभी निवासी टाण्डा जिला धार बताए. महिला को बंधक बनाकर की वारदात पकड़े आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेज सनसिटी कालोनी में वारदात करना स्वीकार किया. इसके अलावा उसने कटारा हिल्स की प्राईड सिटी में एक महिला को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देना बताया. साथ ही बायपास मार्ग से लगी दो अन्य कालोयिनों के सूने मकानों में वारदात करना स्वीकार किया. बदमाश यहां से लाखों रुपये कीमत के जेवरात और अन्या सामान चोरी कर ले गए थे. इसके साथ ही गिरोह ने रीवा, कटनी में नकबजनी, जबलपुर स्थित जैन मंदिर में लूटपाट, अलीराजपुर में लूटपाट का प्रयास और गुजरात के पोरबंदर में नकबजनी की घटना को अंजाम देना बताया. इस प्रकार देते थे घटना को अंजाम थाना प्रभारी बिजेंद्र निगम ने बताया कि यह गिरोह शहर की आउटर कालोनियों के सूने मकानों को निशाना बनाता था, ताकि वारदात को बाद उन्हें भागने में आसानी हो. बदमाश शाम के समय कालोनियों के आसपास खेतों और मेड़ों पर सो जाया करता है. रात दो बजे उठकर वह मकानों में वारदात को अंजाम देकर वापस अपने घर धार लौट जाता था. गिरोह के फरार चार अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. उनके मिलने पर शहर में हुई कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.