नीमच होकर चलेगी मैसूर-अजमेर स्पेशल ट्रेन

नीमच। रेलवे द्वारा गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रतलाम मंडल से होकर मैसूर से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे चलेगी। ट्रेन की शुरूआत 13 अप्रैल से हो गई है।

गाड़ी संख्या 06281 मैसूर अजमेर स्पेशल 13 अप्रैल से 18 मई तक मैसूर से प्रति शनिवार 10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (21.05/21.15 रविवार), मंदसौर (22.20/22.22), नीमच (23.05/23.07) एवं चित्तौडग़ढ़ (00.30/00.35) होते हुए सोमवार को 4 बजे अजमेर पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 06282 अजमेर मैसूर स्पेशल 16 अप्रैल से 21 मई तक अजमेर से प्रति मंगलवार को 20.10 चलेगी। जो रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ (23.15/25.25), नीमच (00.15/00.17), मंदसौर (01.10/01.12), रतलाम (03.10/03.20) होते हुए गुरुवार को 16.40 बजे मैसूर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मंडया, केएसआर बेंगलूरु, तुमकूर, अरसीकेरे, चिक्कजाजूरु, दावणगेरे, हरिहर, हावेरि, बेलगावि, हुब्बलि, धारवाड, मिरज, सांगली, पुणे, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच एवं चित्तौडग़ढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, 12 स्लीपर एवं एक सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Next Post

असंतुलित होकर डीजे से टकराई बस, दो लोग घायल

Sat Apr 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुपाड़ा तिराहे पर बाइक सवार को बचाने रांग साईड घुसी बस   शाजापुर, 13 अप्रैल. इंदौर से आ रही एक बस सामने से आ रहे बाईक सवार को बचाने असंतुलित होकर रांग साईड जाकर डीजे वाहन से […]

You May Like