स्कूल बैग ने उगला चार किलो गांजा

जबलपुर। अधारताल तालाब के पास पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त एक सौदागर को धरदबोचा जिसके स्कूल बैग की जब पुलिस ने तलाशी ली तो टीम भी दंग रह गई। बैग के अंदर से चार किलो गांजा 80 हजार रूपये का बरामद किया गया।

अधारताल पुलिस ने बताया कि तालाब के पास घेराबंदी कर   विकास चौरसिया 28 वर्ष निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर को पकड़ा गया। जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर  बैग के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, जो कि तौल करने पर 4 किलो कीमती 80 हजार रूपये का होना पाया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

Next Post

इक्कीस हजार करोड़ रूपये के रक्षा सौदों को जरुरत के आधार पर खरीद की मंजूरी

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 03 दिसंबर (वार्ता) रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्रों बलों के आधुनिकीकरण को आगे बढाने तथा उन्हें अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 21 हजार 772 करोड़ रूपये के पांच रक्षा […]

You May Like