जबलपुर। अधारताल तालाब के पास पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त एक सौदागर को धरदबोचा जिसके स्कूल बैग की जब पुलिस ने तलाशी ली तो टीम भी दंग रह गई। बैग के अंदर से चार किलो गांजा 80 हजार रूपये का बरामद किया गया।
अधारताल पुलिस ने बताया कि तालाब के पास घेराबंदी कर विकास चौरसिया 28 वर्ष निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर को पकड़ा गया। जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर बैग के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, जो कि तौल करने पर 4 किलो कीमती 80 हजार रूपये का होना पाया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।