बालक खेलता था मोबाइल पर गेम, पिता ने दो दिन से रिचार्ज नही कराया तो कर ली आत्महत्या

पिपलियामण्डी। गांव सेमली में एक 16 वर्षीय बालक ने स्वयं के घर में रस्सी का फन्दा बनाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण मोबाइल में रिचार्ज खत्म होने के बाद पिता द्वारा रिचार्ज नही करवाना सामने आया है, बालक मोबाइल में गेम खेलता था, दो दिन पूर्व मोबाइल का रिचार्ज खत्म हो गया था, इससे वह परेशान था, हालांकि पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे करीब 12 कक्षा में अध्यनरत 16 वर्षीय बालक सौरभ पिता मुकेश मीणा का शव स्वयं के घर में रस्सी के फंदे पर लटका मिला। बालक घर पर अकेला था, दरवाजे की सांकल अंदर से लगी हुई थी। गैस सिलेण्डर की डिलीवरी देने आए युवक ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन आवाज नही आई तो उसने सिलेण्डर डिलीवरी के लिए मुकेश मीणा को कॉल किया। मुकेश ने बेटे सौरभ के घर पर होने की बात कही सौरभ को मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन कॉल रिसिव नही किया तो उसने पड़ोसी को घर पर भेजा। पड़ोसी गया तो दरवाजा अंदर से लगा था। खिड़की से देखा तो सौरभ फन्दे पर लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पहंुची, शव नीचे उतरवाया। पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार सौरभ इकलौता था, वह कक्षा में 12 वीं अध्यनरत था, सौरभ द्वारा आत्महत्या करने से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया वह मोबाइल पर आनॅलाइन गेम खेलता था, दो दिन पूर्व मोबाइल रिचार्ज खत्म हो गया था, इससे वह परेशान था। पिपलियामंडी टीआई विक्रमसिंह इवने ने बताया प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण मोबाइल में रिचार्ज खत्म होना सामने आया है। दो दिन पूर्व मोबाइल में रिचार्ज खत्म होने पर सौरभ रिचार्ज कराने की जिद कर रहा था, जिसे परिजनों ने उसे डांटा भी था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Post

शिवना के किनारे 200 मीटर की परिधि के विद्युत कनेक्‍शन किये विच्‍छेद

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंदसौर। कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जिले में श्री पुशपतिनाथ मंदिर पुलिया बांध से रामघाट तक तथा रामघाट बांध से कंथार बांध तक शिवना नदी के दोनों किनारों तथा बुगलिया नाला एवं तैलिया तालाब से 200 मीटर […]

You May Like