कार्स 24 चार महीनों में करेगा 100 से अधिक टेक विशेषज्ञों की भर्ती

नयी दिल्ली 03 दिसम्बर (वार्ता) ऑटोटेक प्लेटफॉर्म कार्स 24 कार की खरीद के अनुभव को बदलने की दिशा में जारी अपने प्रयासों को गति देने के उद्देश्य से अगले चार महीनों में 100 से अधिक टेक विशेषज्ञों को अपने साथ जोड़ने की योजना बनाई है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके साथ कंपनी कार की खरीद से जुड़े हर पहलु को अधिक स्मार्ट, आसान और सुलभ बनाना चाहती है। ‘बैटर ड्राइव्स, बैटर लाईव्स’ के दृष्टिकोण के साथ कंपनी ने यह विस्तार किया है, क्योंकि कंपनी का मानना है कि कार, सिर्फ आवागमन का साधन नहीं, बल्कि सपनों, प्रगति और बेहतर जीवनशैली का प्रतीक भी है। इसी के मद्देनज़र आर एण्ड डी, डेटा साइंस, जैन एआई, मशीन लर्निंग, रिएक्ट नेटिव, देवऑप्स, इंजीनियरिंग एवं प्रोडक्ट इनोवेशन जैसे नए रोल्स में टेक विशेषज्ञों को नियुक्त किया जाएगा। इन प्रयासों के साथ कंपनी टेक्नोलॉजी के ज़रिए कार की खरीद से जुड़े हर पहलु को पूरी तरह से बदल देगी।
ठस विस्तार से रीसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट, डेटा साइसं, इंजीनियरिंग एवं प्रोडक्ट इनोवेशन में नए रोल्स उत्पन्न होंगे इनमें शामिल हैं- फाउंडर्स ऑफिस के लिए 10एक्स डेवलपर्स (बैकेंड, फ्रंटएंड और मोबाइल), देवऑप्स इंजीनियर्स, एमएल इंजीनियर्स, एसडीईटी मोबाइल एवं आईओएस डेवलपर्स। ये सभी टीमें आधुनिक फीचर्स के विकास पर काम करेंगे जैसे रियल टाईम में कार का इवैल्यूएशन, मेंटेनेन्स पर निगरानी, इंश्योरेन्स रीन्युअल, ड्राइवरों की भर्ती और कार सर्विसिंग- इस तरह सुपर ऐप के ज़रिए सब कुद बेहद आसान और सुलभ हो जाएगा। टीम कार की खरीद के अनुभव को आसान बनाने के लिए यूनिफाईड सिस्टम के विकास पर भी ध्यान केन्द्रित करेगी।
इसी दृष्टिकोण को साकार करने के लिए कंपनी टेक्नोलॅजी एवं प्रोडक्ट सिस्टम को आधुनिक बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी। इसका उद्देश्य आधुनिक परिवहन समाधानों, इनोवेशन्स के ज़रिए आज के दौर के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करना और उन्हें कार की खरीद का बेहतरीन अनुभव प्रदान करना है।

Next Post

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 03 दिसंबर (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणी से इस महीने के अंत में ब्याज दर में चौथाई फीसदी की कटौती होने की उम्मीद में विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की […]

You May Like