छात्रा को ब्लेकमेल कर रहा छात्र

फोटो वायरल करने की धमकी देकर बना रहा दबाव
 
 श्री राम कॉलेज फिर सुर्खियों में आया
जबलपुर: श्री राम कॉलेज के थर्ड फ्लोर में एक छात्रा से रेप हुआ, इस मामले ने जमकर तूल पकड़ा। मामले में एफआईआर दर्ज होने के साथ छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए इसके बाद अब एक बार फिर कॉलेज सुर्खियों में आ गया है। कॉलेज की एक अन्य छात्रा को यहां पढऩे वाले छात्र ने पहले तो प्रेम जाल में फंसाया फिर उसके साथ निजी पलों के फोटो ले लिए। जिसके जरिए वह छात्रों को ब्लेकमेल करते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। मामले की शिकायत पीडि़ता ने माढ़ोताल थाने पहुंचकर की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय छात्र ने माढ़ोताल थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह श्री राम कॉलेज में बायोटेक की छात्रा है। कॉलेज में अरिहंत जैन नामक छात्र जो कि द्वितीय वर्ष बी.एससी बायोटेक्नोलॉजी श्री राम कॉलेज मूल निवासी दमोह तारादेही से दोस्ती हुई। कुछ समय बाद प्रेम प्रसंग में फंसाने लगा एवं उसके साथ रिलेशनशिप में प्राइवेट फोटो ले ली। इसके बाद शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है।
दहशत में छोड़ दिया कॉलेज जाना
पीडि़ता ने बताया कि युवक  रोजाना अलग अलग नंबर से मैसेज ब्लैकमेल करते हुए मानसिक प्रताडि़त कर रहा है। बदनामी के डर से उसने कॉलेज जाना तक छोड़ दिया है। कॉलेज में आए दिन छात्राओं के साथ हो रही घटनाओं को देखकर ऐसा लगना लगा है कि श्री राम कॉलेज अब छात्राओं के लिए असुरक्षित कॉलेज बनता जा रहा हैं।
रिपोर्ट करा दो, फोटो डिलीट नहीं होगी
युवती ने जब युवक को फोन कर फोटो डिलीट करने के लिए कहा तो युवक उलटा उसे ही धमकाने लगा कि जहां रिपोर्ट दर्ज करानी है करवा दो लेकिन फोटो डिलीट नहीं होगी। पीडि़ता ने ऑडियो भी पुलिस को सौंपे है।
इनका कहना है
श्री राम कॉलेज की छात्रा ने शिकायत की है। पीडि़ता के बयान लिए जा रहे है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
विपिन ताम्रकार, थाना प्रभारी माढ़ोताल

Next Post

17 साल से सेवाएं दे रहे 100 मस्टर कर्मियों को सीएमओ ने हटाया, मस्टर सफाई कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह:नगर पालिका में 2007 से सेवाएं दे रहे करीब 100 से अधिक मस्टर सफाई कर्मियों को सीएमओ प्रदीप शर्मा ने सेवा से हटा दिया है. इन्हीं जैसी 16 और मांगों को लेकर विरोध करते हुए सोमवार को […]

You May Like