जबलपुर:गोसलपुर थाना अंतर्गत दुबे पेट्रोल पम्प बघेला नाला जुझारी में डीजल खत्म होने से ग्राहकों ने हंगामा मचाया बल्कि कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें धमकियां भी दी। मामले की एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक दीपक पाठक 24 वर्ष निवासी दुबे पेट्रोल पम्प जुझारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दुबे पेट्रोल पम्प बघेला नाला जुझारी में कई वर्षाें से डीजल/पेट्रोल डालन का काम करता है। पम्प में दीपक लोधी एमपी 21 सीए 7170 में अपने साथी मधुर पटैल एंव चालक निहार सोंधिया के साथ डीजल लेने आये जिन्हें उसने कहा कि सुबह से पम्प में डीजल खत्म हेै.
अगले पम्प से ले लो इसी बात पर तीनों विवाद कर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे जिससे उसे चोट आ गई। उसका साथी प्रदीप लोधी बीच बचाव करने लगा तो प्रदीप के साथ भी धक्का मुक्की कर धमकी देते हुये चले गये।