नवंबर में हुंडई मोटर की बिक्री 6.9 प्रतिशत घटी

नयी दिल्ली 02 दिसंबर (वार्ता) देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की इस वर्ष नवंबर में कुल बिक्री इसके पिछले वर्ष की समान अवधि के 65801 के मुक़ाबले 6.9 प्रतिशत की गिरावट लेकर 61252 इकाई रह गई।

कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि नवंबर 2024 में उसने 61252 वाहनों की कुल बिक्री की, जो नवंबर 2023 के 65801 इकाई से 6.9 प्रतिशत कम है। उसके घरेलू बाजार में कुल बिक्री 49451 से 2.4 प्रतिशत कम होकर 48,246 इकाई और निर्यात 16,350 से 20.5 प्रतिशत घटकर 13,006 इकाई पर आ गई।

एचएमआईएल के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, “नवंबर में उसके स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेगमेंट को मजबूत करने की दिशा में एचएमआईएल का प्रयास जारी रहा, जिसमें एसयूवी ने हमारी कुल घरेलू बिक्री में 68.8 प्रतिशत का योगदान दिया। हमने नवंबर में 22.1 प्रतिशत का अब तक का सबसे अधिक मासिक ग्रामीण बिक्री करके भारत के भीतरी इलाकों में एचएमआईएल की उपस्थिति को भी मजबूत किया। हमारी अभिनव हाई-सीएनजी तकनीक की बदौलत एचएमआईएल की सीएनजी वाहनों की बिक्री मजबूत बनी हुई है।

Next Post

अंडर-19 एशिया कप: भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

Mon Dec 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शारजाह 02 दिसंबर (वार्ता) कप्तान मोहम्मद अमान (नाबाद 122) की शतकीय, आयुष म्हात्रे (54) और केपी कार्तिकेय (57) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सोमवार को अंडर-10 एशिया कप के […]

You May Like