खजराना पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर:खजराना पुलिस ने ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 15.4 ग्राम एमडी ड्रग्स, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही पकड़ी हैं. साथ ही एक बिना नंबर की बलेनो कार को भी आरोपियों के कब्जे से जब्त की है.पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इमरान गोरी के इशारे पर शहर के विभिन्न हिस्सों में ड्रग्स सप्लाई की योजना बनाई थी.
इन आरोपियों का राजस्थान के झालावाड़ से संबंध है और ये इंदौर में ड्रग्स का कारोबार फैलाना चाहते थे. खजराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को स्कीम नंबर 136 में एक बिना नंबर वाली बलेनो कार से गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान नजीम नामक आरोपी के पास से 15.04 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की. इसके अलावा मालवा मिल क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्षीय अल्ताफ, 27 वर्षीय सलमान व 27 वर्षीय मोहम्मद अरशद को भी गिरफ्तार किया है.