भिण्ड, मध्यप्रदेश के भिण्ड में पेट दर्द से परेशान एक महिला के पेट में जांच के दौरान कैंची मिलने का मामला प्रकाश में आया है।
महिला का 2023 में ओवेरियन कैंसर का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में दर्द होने लगा। पति दवा दे देता था तो आराम मिल जाता था। हालत अधिक बिगड़ने पर कल शाम पति कमलेश अपनी पत्नी श्रीमती कमलादेवी को भिण्ड जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टर ने दवा देकर महिला के पेट की सीटी स्कैन जांच लिखी। सीटी स्कैन जांच कराई तो कमलादेवी के पेट में कैंची दिखाई दी। तब ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की टीम से हुई गलती सामने आई। सीटी स्कैन के बाद पीड़ित महिला को डॉक्टर ने ग्वालियर रेफर किया है।
चिकित्सक का कहना था कि पेट में ऑपरेशन थिएटर में उपयोग होने वाली कैंची फंसी है, जिसका ऑपरेशन ग्वालियर में ही किया जाएगा। पति का आरोप है कि डॉक्टरों की गलती के कारण उसकी पत्नी को असहनीय दर्द झेलना पड़ा है और उसकी जान जाने का भी खतरा था। साथ ही दोबारा ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। मामले को लेकर कमलेश ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की बात कही है।
भिण्ड जिले के मेहगांव के अनुविभाग के गोरमी के सोंधा गांव निवासी 40 वर्षीय कमलादेवी को ओवेरियन कैंसर हुआ
था। पति कमलेश पत्नी को लेकर ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में गए थे। जहां डॉक्टरों की टीम ने 22 फरवरी
2023 को उसका ऑपरेशन किया था। संभवतः ऑपरेशन के समय ही डॉक्टरर्स ने भूल से पेट में ही कैंची छोड़ दी थी।