उदयपुुर में राजस्थान राज्य अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

उदयपुर (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल में राजस्थान शतरंज संघ एवं उदयपुर जिला शतरंज संघ (यूडीसीए) के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता 2024 का आज शुभारंभ हुआ।

यूडीसीए अध्यक्ष सोनल गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता दिल्ली पब्लिक स्कूल के सहयोग से दिल्ली पब्लिक स्कूल, भुवाणा, उदयपुर में 30 नवंबर और एक दिसंबर को आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में उदयपुर जिले ने 97 खिलाड़ियों के साथ सबसे बड़ी भागीदारी दर्ज की है। जयपुर से 20, अजमेर से 14 और जोधपुर से 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा दौसा से नौ, कोटा से सात, भीलवाड़ा से छह, चित्तौड़गढ़ से पांच, हनुमानगढ़ और अलवर से 4-4, राजसमंद और पाली से 3-3, बाड़मेर से दो और सिरोही से एक खिलाड़ी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। सीकर, नागौर, बीकानेर और झुंझुनूं से भी 1-1 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

श्री गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 जिलों से 190 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है, जो राज्य में शतरंज की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है तथा प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। यह आयोजन युवाओं को शतरंज में अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।

शाला के प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने बताया कि इस राज्य स्तर की प्रतियोगिता में संपूर्ण राज्य के विजेताओ को राष्ट्रीय स्तर पर पहुचने एवं अपनी पहचान बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा एवं ये बच्चे शतरंज को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे।

Next Post

रेलवे ने खोला विशेष काउंटर

Sun Dec 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रेलवे इज्तिमा काउटंर भोपाल: पश्चिम मध्य रेलवे ने राजधानी में 2 दिसंबर तक आयोजित आलमी तबलीगी इज्तिमा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो अतिरिक्त टिकिट काउंटर सहित कई विशेष प्रबंध किए हैं.वरिष्ठ मंडल वाणिज्य […]

You May Like