मामला पिपलिया राव चौराहे की कॉलोनी
गुमटियों पर जमा रहती है आवारा युवाओं की भीड़
इंदौर: पिछले कुछ वर्षो से देखने में आ रहा है कि शहर के चौराहों पर कुछ ऐसे नौजाव फुर्सत में दिन भर खड़े रह कर अपना समय तो बर्बाद कर रहे है इनके कारण आते-जाती महिलाएं और छात्राओं को भी कई परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस तरह की समस्यां अब बढ़¸ने लगी है.भोलाराम उस्ताद मार्ग के पीछे रिंग रोंड क्षेत्र में ऐसी ही समस्या का एक और मालमा सामने आया है. पिपलियाहाना से कुछ ही दूरी पर पिपलिया राव चौराहा कॉलोनी चौराहा पड़ता है.
इस चौराहें के दोनो तरफ सभ्य और पढ़े लिखे नौकरी और व्यापारी लोग रहते है. तक¸रीबन आधा दर्जन कॉलोनियां विकसित है. यहां रिंग रोड़ के सर्विस रोड़ पर छोटी-मोटी चाय की दुकानों और पान की गुमटियों पर आवारा और फुर्सतियां युवाओं का जमावड़ा दिनोंदिन बढ़ता नज़र आ रहा है. दिनभर यहां युवा सिगरेट पीते और अपशब्दों को इस्तेमाल करते नज़र आते हैं. इस मार्ग से निकलने वाली महिलाएं और छात्राएं इन आवारा युवाओं के कमेंट से परेशान हो रही है.
इसी चौराहे के पास ही सिख समाज का दाता बंदी छोड़ गुरूद्वारा भी बना हुआ है. यहां दर्शन करने के लिए भी सुबह और शाम महिलाएं और युवतियां आती है, जिन्हें कई तरह की असुविधाएं होती है. दिन के आलावा शाम ढलते ही युवाओं को मजमा बढ़ जाता है. कई बार कुछ लोगों द्वारा इन्हें समझाने की कोशिश की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. मुसीबत के डर से कोई पुलिस को शिकायत करने भी नही जा रहा.
इनका कहना है
क्षेत्र में सभी रहवासी सभ्य हैं जो किसी से लड़ नहीं सकते. मानव समाज को ऐसे मामलों से सुरक्षित करते हुए इसका निराकरण तो सिर्फ प्रशासन ही निकाल सकता है. इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
– गिरीश सादनी
क्षेत्र के रहने वाले सभी का आदर करते है यहां बाहरी क्षेत्र के युवा हैं, जिन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं है ऐसे युवाओं के कारण महिलाए और छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है.
– कुलविंदर अटवाल
पुलिस राउंड लगाने के साथ ही दुकानदारों को सख्ती से ताकिद करें तो यह समस्या ख़त्म हो सकती है. लेकिन लापरवाही करेंगे तो यहां घटने के बजाए बढ़ेगी ही, इस पर तुरंत एक्शन होना चाहिए.
– मनदीप सेजल