चेन्नई, 30 नवंबर (वार्ता) भारतीय चैलेंजर डी गुकेश और मौजूदा चैंपियन चीन के डिंग लिरेन नेशनिवार को सिंगापुर में शतरंज चैंपियनशिप में 40 चालों के बाद अपनी पांचवीं बाजी ड्रा करा ली।
14-मैच में पांच राउंड के बाद दोनों खिलाड़ी सीरीज में 2.5-2.5 अंक पर बराबरी पर थे खेल के बीच में कड़ी संघर्ष के बाद दोनों खिलाड़ी 40 चालों में ड्रा के लिए सहमत हो गये।