चांदामेटा का बहुचर्चित शेयर इन्वेस्टर की गिरफ्तारी तय

करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले सौरभ खंडेलवाल के खिलाफ मामला दर्ज

परासिया। 2परसेंट के नाम पर सैकड़ों लोगों को अपनी जाल में फंसाकर कर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले सौरभ खंडेलवाल के खिलाफ आखिरकार चांदामेटा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले में कार्यवाही तेज कर दी है। नगर परिषद चांदामेटा के पुर्व अध्यक्ष हरीशचंद्र अग्रवाल के पुत्र अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य हरगोविंद अग्रवाल, भूषण मुंगिया की शिकायत पर चांदामेटा पुलिस ने सौरभ खंडेलवाल पिता चंद्रकांत के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीकृत कर लिया है। हालाकि देर शाम तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन मामले में पुलिस ने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने बताया की शिकायतकर्ता अभिषेक अग्रवाल ने बताया की आरोपी सौरभ खंडेलवाल ने बीते एक साल पुर्व शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर तीनों प्रार्थी से लगभग साठ लाख रुपए इस शर्त पर लिए थे कि उन्हें प्रतिमाह दो प्रतिशत लाभांश भी देगा। कुछ माह तक आरोपी ने शिकायतकर्ता को दो परसेंट का लाभांश भी दिया। लेकिन फिर देना बंद कर दिया। अब जब प्रार्थी अपनी रकम वापसी की मांग कर रहे हैं तो आरोपी ने देने से इंकार कर रहा है। जिसकी शिकायत करने पर पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

सैकड़ो लोगों से ठगे लगभग दो सौ करोड़ 0000000000

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले सौरभ खंडेलवाल ने चांदामेटा सहित आसपास के लगभग सैकड़ो लोगों को अपनी जाल में फंसा कर करोड रुपए ठगे हैं। हालांकि अब तक मात्र तीन लोगों द्वारा धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार सैकड़ो लोग सौरभ खंडेलवाल की जाल में फंसे हैं। कुछ तो ऐसे शासकीय कर्मचारी हैं जिन्होंने बैंक से लोन लेकर आरोपी को 2त्न लाभांश के लालच में आकर लाखों रुपए इन्वेस्ट किए हैं।पुलिस द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद अब यह कहां जाने लगा है कि शिकायत करने वालों की झड़ी लग जाएगी। गौरतलब हो की सबसे पहले कोयलांचल की इस महाठगी को नवभारत ने उजागर करते हुए मामला संज्ञान में लाया था। बहरहाल करोड़ों की ठगी का मामला लंबे समय से पुलिस के संज्ञान में था लेकिन कोई शिकायत नहीं होने के कारण पुलिस मामले में हाथ डालने से कतरा रही थी।

कोयलांचल के प्रतिष्ठित परिवार से जुड़ा है आरोपी 000000000

आरोपी सौरभ खंडेलवाल कोयलांचल के एक प्रतिष्ठित परिवार से जुड़ा हुआ है जिनका नाम किराना व्यवसाय में एक ब्रांड के रुप में लिया जाता है। इसी नाम ओर लोगों के विश्वास का फायदा उठाकर आरोपी ने लोगों को अपनी जाल में फंसाकर करोड़ों रुपए ऐंठ लिए। मामला जब खुलकर सामने आया तो लोग इस परिवार के खिलाफ शिकायत करने से भी हिचक रहे हैं लेकिन अब जब मामले में एफ आई आर हो गई है तो लोगों के मन में यह विश्वास हो होने लगा है कि उनकी डूबी हुई रकम उन्हें वापस मिल जाएगी?

Next Post

मैहर म्यूजिक अटाला द्वारा शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम की छठवीं प्रस्तुति आज

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना 30 नवम्बर/मैहर मां शारदा की पावन नगरी एवं संगीत सम्राट पद्म विभूषण बाबा अलाउद्दीन खाँ साहब की साधना स्थली मैहर में शास्त्रीय संगीत के उभरते हुये नवोदित कलाकारों को मंच देने का कार्य जिला प्रशासन के […]

You May Like