21 यात्री घायल, 13 गंभीरों को जिला अस्पताल किया रेफर
सेगांव के समीप हुआ हादसा,
खरगोन। जिले के खंडवा- बडौदा हाईवे पर शनिवार दोपहर एक यात्री बस सेगांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 4 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 दर्जन से यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बस की तेज रफ्तार होने के कारण अंधे मोड पर हुआ, वाहन चालक तेजगति होने से संतुलन खो बैठा था, जिससे बस पलट गई। समय रहते बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई ओर बचाव कार्य शुरु कर दिया गया। बस पलटने से कई यात्री दब गए थे, जिन्हें जेसीबी मदद से बस को सीधा करने के बाद निकाला गया।
मिली जानकारी अनुसार एमएसटी ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 10पी 7755 खंडवा, खरगोन से अलीराजपुर के लिए निकली थी। दोपहर करीब 2 बजे जिरातपुरा के समीप अंधे मोड पर बस अचानक पलट गई। सेगांव अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार हादसे में आरती धन्नालाल चौहान रणगांव डेब (28), वेदांश विकास (7) निवासी गोलवाड़ी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिला मृतको की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। वही 21 लोग घायल हुए है, जिनमें 13 को प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगडऩे पर जिला अस्पताल खरगोन रेफर किया गया।