कट्‌टा दिखाकर मेडिकल स्टोर संचालक से लूट की कोशिश

ग्वालियर. शहर में दो बदमाशों ने कट्टा दिखाकर एक मेडिकल संचालक से लूट की कोशिश की। इसका सीसीटीवी सामने आया, हालांकि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया है। राहुल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि दोनों बदमाशों में से एक बदमाश कमर से कट्टा निकालकर उनके ऊपर तान कर खडा हो गया था। दूसरा बदमाश दुकान के अंदर घुसा और उनके गले पर हाथ मारकर सोने की चेन लूटने का प्रयास किया लेकिन उस समय वह अपने गले में सोने की चेन नहीं पहने हुआ था। लूट करने के दौरान बदमाशों ने संचालक से गाली-गलौज भी की थी।

कुछ मिनट बाद दूसरा बदमाश भी कट्टा लेकर दुकान के अंदर घुस आया और दुकान के गल्ले को चेक करने लगा था। लेकिन बदमाश ने गलत गल्ला खोला था जिस गले में पैसे रखे थे उसे बदमाश ने खोला ही नहीं। जिस कारण दुकान में रखी रकम बच गई थी। जब बदमाशों को दुकान में कुछ नहीं मिला तो वह कट्टा दिखाकर संचालक को धमकाते हुए वहां से चले गए, लेकिन जाते हुए बदमाश उसे धमकाकर गए कि अगर शोर मचाया तो उसे गोली मार देंगे।

बदमाशों के भागने के बाद संचालक ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस थाने पहुंचकर की। मेडिकल स्टोर संचालक का कहना है कि वह पल दहशत भरा था। मैं ज्यादा विरोध करता तो मेरी जान भी जा सकती थी। घटना का पता चलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां जांच पड़ताल के बाद जब पुलिस ने दुकान में लगे कैमरे चेक किए तो उसमें बदमाशों की पूरी घटना कैद हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Next Post

अंधे मोड पर पलटी यात्री बस, 4 यात्रियों की मौत 

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 21 यात्री घायल, 13 गंभीरों को जिला अस्पताल किया रेफर सेगांव के समीप हुआ हादसा, खरगोन। जिले के खंडवा- बडौदा हाईवे पर शनिवार दोपहर एक यात्री बस सेगांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में […]

You May Like