गोरखपुर में राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी 12 टीमें

गोरखपुर में राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी 12 टीमें

लखनऊ, 30 नवंबर (वार्ता) गोरखपुर में पहली से चार दिसंबर तक चलने वाली अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के छठे संस्करण में देश की नामचीन 12 टीमें हिस्सा लेंगी।

विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपये, उपविजेता को एक लाख रुपये पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा दो टीमों को 50-50 हजार रुपये पुरस्कार दिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश खेल विभाग के तत्वावधान में गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में खेली जाने वाली प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद यादव करेंगे जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार दिसंबर को समापन समारोह में मौजूद रहेंगे।

खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश की 12 प्रतिष्ठित टीमों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इस वर्ष राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, वेस्टन कमांड आर्मी दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत पेट्रोलियम मुंबई, एसएसबी नई दिल्ली, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, आर्मी रेड नई दिल्ली, आर्मी ग्रीन नई दिल्ली की टीमें हिस्सा लेंगी।

वर्ष 2023-24 में मेजबान यूपी की टीम विजेता रही। उप विजेता- जे डी एकेडमी नई दिल्ली तथा तृतीय स्थान- रेड आर्मी नई दिल्ली व हरियाणा की टीम थी।

Next Post

नाटो सदस्यता के बदले हम संघर्ष समाप्त करने को तैयार: ज़ेलेंस्की

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कीव, 30 नवंबर (वार्ता) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में यूक्रेन की सदस्यता के बदले रूस के साथ संघर्ष के को समाप्त करने की इच्छा जताई है। इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार एजेंसी ने […]

You May Like