अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को कुचला, मौत 

भोपाल, 30 नवंबर. गांधी नगर इलाके में शुक्रवार रात सड़क क्रास कर रही एक बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. फिलहाल टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है. पुलिस के मुताबिक केसर जहां (70) पारस नगर टावर के पास गांधी नगर में रहती थी. शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह गांधी नगर मेन रोड स्थित होटल सफायर के पास सड़क क्रास कर रही थी, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में केसर जहां की मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की, लेकिन टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.

000000

युवक के खिलाफ आगजनी का केस दर्ज

भोपाल, 30 नवंबर. हबीबगंज पुलिस ने एक युवक के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने एक युवती की स्कूटर में आग लगाई थी, जिसके चलते पास में खड़ी दो अन्य मोटर सायकिलें भी जल गई थी. जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर में रहने वाली पच्चीस वर्षीय युवती घरेलू काम करती है. उसके यहां दीपक नामक युवक का आना-जाना था. पिछले कुछ दिनों से दोनों के परिवारों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिसके बाद से दीपक नाराज था. बीती 17 नवंबर की रात करीब तीन बजे अचानक युवती की स्कूटर में आग लग गई. बिल्डिंग में रहने वाले लोग जब तक आग पर काबू पाते, उसके पहले स्कूटर और उसके पास में खड़ी दो मोटर सायकिलें जल चुकी थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच के दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो संदेही दीपक दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है.

Next Post

भारत और सिंगापुर के सैनिकों का संयुक्त अभ्यास ‘अग्नि वारियर’ संपन्न

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 30 नवम्बर (वार्ता) भारतीय सेना और सिंगापुर सशस्त्र बलों का द्विपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास “अग्नि वारियर – 2024” शनिवार को महाराष्ट्र की फील्ड फायरिंग रेंज देवलाली में संपन्न हो गया। सेना के अनुसार 28 नवम्बर […]

You May Like