ग्वालियर, 30 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने आज प्रभारी खनिज अधिकारी को 41 हजार रूपये की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने प्रभारी खनिज अधिकारी गुना दीपक सक्सेना को 41 हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। खनिज अधिकारी ने आवेदक ऋषिकेश सेन से ग्राम पंचायत छीपौन में कुआं खुदाई के एवज में 41 हजार रूपये घूस के रूप में मांगे थे। यही घूस की राशि आज ऋषिकेश ने जैसे ही खनिज अधिकारी का कक्ष में प्रभारी खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना को दी। पहले से तैयार लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।