कुक्षी। पोरवाड़ समाज के वरिष्ठ समाजसेवी दिवंगत
लक्ष्मीनारायणजी गुप्ता की स्मृति को चिरस्थाई बनाये रखने के लिए सुपुत्र अनिल गुप्ता व सुनील गुप्ता ने पगड़ी रस्म के मौके पर सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए प्रतिवर्ष पोरवाड़ समाज द्वारा आयोजित अन्नकूट महोत्सव के भोजन प्रसादी लिए 1 लाख रूपये की राशि भेंट की साथ ही गौशाला व प्रयागराज में पर्यावरण संरक्षक के उद्देश्य को लेकर कुम्भ को हरित कुम्भ बनाये जाने को लेकर चल रहे अभियान में भी धन राशि भेंट की.इस मौके पर आयोजित श्रदांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता रमेश धाड़ीवाल ने कहा की मेरे गुरु रहे लक्ष्मीरायणजी सर सादगी सरलता के धनी होने के साथ कर्तव्यप्ररायणता की साक्षात प्रतिमूर्ति थे उनके द्वारा शिक्षित सिंचित विद्यार्थी राजनैतिक, व्यावसायिक,उद्योग जगत हर क्षेत्र में वटवृक्ष बनकर हर छाया दे रहे है। वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति महेन्द्र सेठ गुप्ता ने कहा की मृत्यु जीवन का सत्य है जो धरा पर जन्मा है उसे यहां से एक दिन विदा हो जाना है बावजूद कुछ बिरले व्यक्तित्व कर्म धर्म से हमारे दिलों में अलग स्थान बना लेते है उनका जीवन सामाजिक भाव रखने वाले हर व्यक्ति के लिए प्रेरणादायी रहा है उन्होंने कहा की सामाजसेवा क्षेत्र में समर्पित भाव से सर के दिये गए योगदान कभी भुलाये नही जा सकते वें सदा हमारी यादों में महकतें रहेंगे। पोरवाड़ समाज के अध्यक्ष उत्सवलाल गुप्ता ने कहा की सामाजिक क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले समाज के वरिष्ठ संरक्षक व मेरे पद प्रदर्शक रहे गुरूजी ने मेरे जीवन की धारा बदल दी आज सफलता जिन उचाईयों को मैंने छुआ है वह सब सर की देन है जिन्होंने शिक्षक के साथ पिता की तरह कर्तव्य निभाते हुए उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित कर बड़वानी अध्ययन के लिए भेजते हुए पिता तरह फर्ज निभाया उनके इस ऋण को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.उनके सुपुत्र समाजसेवी अनिल गुप्ता व सुनील गुप्ता द्वारा घोषित राशि संबंधित संस्था प्रमुखो को सौंपी गई. इस मौके पर इंदौर,आलीराजपुर,मनावर,बड़वानी,धरमपुरी,लोहारी,
निसरपुर आदि स्थानों से पधारे बड़ी संख्या पधारे समाजजनों ने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रदांजलि दी।श्रद्धांजलि सभा का संचालन युवा समाजसेवी निरज गुप्ता ने कीया.