भोपाल, 30 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय मादक पदार्थ निरोधक ब्यूरो (सीबीएन), मंदसौर के दो संविदा कर्मचारियों को एक व्यक्ति से एक लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
दोनों संविदा कर्मचारी ये रिश्वत राशि सीबीएन के एक सब इंस्पेक्टर के लिए ले रहे थे। सब इंस्पेक्टर का नाम इस मामले में प्राथमिकी में दर्ज किया गया है।
सीबीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने इस मामले में सीबीआई से फरियाद करते हुए कहा था कि सीबीएन सब इंस्पेक्टर अभिषेक अग्निहोत्री अफीम की खेती के लाइसेंस के ऐवज में उससे एक लाख 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है। इस मामले में कल सीबीआई ने सब इंस्पेक्टर और अज्ञात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाते हुए कार्रवाई की और दो संविदा कर्मचारियों रामनिवास और कांति लाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की जांच जारी है।