आए दिन चौपट हो रही यातायात व्यवस्था
जबलपुर: भंवरताल उद्यान के शास्त्री पुल छोर से ले कर पुराने बस स्टैंड तिराहे को जोड़ने वाले मार्ग पर वाहनों की पार्किंग का जो सिस्टम है उसमें बीच सड़क पर वाहनों को पार्क किया जा रहा है। वर्तमान में यहां पर खाने पीने की दुकानें रोज सज रही है और इसलिए भंवरताल और उसके आसपास के इलाकों में बार बार जाम लग रहा है। शहर में सबसे बडी समस्या पार्किंग की है, और इसको लेकर आए दिन शहर के जिम्मेदार नए-नए सिस्टम बनाते है। पर अब तक कोई भी सिस्टम कारगर नहीं हुआ है, और हालात पहले की तरह ही नजर आते है। कहने को तो भंवरताल उद्यान की पार्किंग स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित की जाती है और इसके लिए उन्होंने बाकायदा जिम्मेदार व्यक्ति की भी नियुक्ति की गई थी।
भंवरताल उद्यान में इस कदर दो पहिया वाहनों का जोर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई पार्किंग इसके आगे अब बौनी नजर आ रही है। जिसके चलते भंवरताल उद्यान के मुख्य द्वार के सामने जहां तहां वाहन लगा दिए जाते हैं। इस सड़क पर पार्किंग एक बडी समस्या है। स्मार्ट सिटी द्वारा पेड पार्किंग की सुविधा भी चालू की गई है परंतु यह पलक झपकते ही फुल हो जाती है