जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत मानेगांव में शराब पीने के लिए रूपए की मांग पूरी न होने पर बदमाशों ने एक युवक पर चाकू एवं तलवार से हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक राकेश चौधरी 48 वर्ष निवासी सर्रापीपल मानेगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी इलेक्ट्रिक की दुकान है दोपहर लगभग 3-15 बजे अपने दुकान के सामने मेन रोड पर था.
मोहल्ले के गोल्फा उर्फ गोलू , मंगल बेन, अभिनव, कृष्णा कोल आये और उससे शराब पीने के लिये एक हजार रूपये मांगने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो चारों ने मारपीट कर दी। इसके बाद चाकू एवं तलवार से हमला कर चोट पहुंचा दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।