बीजिंग, 30 नवंबर (वार्ता) कंबोडियन पीपुल्स पार्टी (सीपीपी) और सीनेट के अध्यक्ष सैमडेक टेको हुन सेन दो से चार दिसंबर तक चीन की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।
सीपीसी केंद्रीय समिति के अंतरराष्ट्रीय विभाग के प्रवक्ता हू झाओमिंग ने शनिवार को कहा कि हुन सेन की यात्रा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के निमंत्रण पर है।