अंधेर में खाकी: तकनीकी फाल्ट या कटी बिजली

सात मंजिला पुलिस क्वार्टर में छाया अंधकार

जबलपुर: सिविल लाइन स्थित पुलिस के सात मंजिला क्वार्टर में अंधकार छाया हुआ है यहां पुलिस अधिकारियों के साथ मातहत परिजनों के साथ निवासरत है। बिजली गुल होने से पुलिस परिवार परेशान रहा। बिजली बंद होने पर  पुलिस अधिकारी जहां से तकनीकी फाल्ट बता रहें है तो सूत्र बताते हैं कि विद्युत मंडल द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने से बिजली काट दी गई है। जिसके चलते देशभक्ति और जनसेवा का दमभरने वाली खाकी और उनका परिवार अंधेरे में रहने मजबूर हो गया हैं। इस बिल्डिंग में 112 ब्लॉक हैं।
फंड की कमी
सूत्र यह भी बता रहे है कि बिजली बिल जमा करने की जिम्मेदारी सिविल लाइन मालखाने से होती है लेकिन फंड के चलते बिजली बिल जमा नहीं हुआ। जिसके चलते विद्युत मंडल ने बिजली काट दी है।
 इनका कहना है
बिजली बिल जमा नहीं होने से बिजली काटी गई है या कोई तकनीकी फाल्ट  हुआ है इसकी मुझे अभी पूरी जानकारी नहीं है। यह सामान्य विषय है।
पंकज मिश्रा, सीएसपी, ओमती

Next Post

पहले करो पिछले साल का भुगतान तब करेंगे उपर्जान में सहयोग

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पिछले साल का भुगतान न होने से नाराज मिलर्स की दो टूक, ना मिलिंग, न उपार्जन में सहयोग  जबलपुर: राइस मिलर्स द्वारा पिछले उपार्जन का भुगतान न होने के कारण उन्होंने आगामी धान उपार्जन पर सहयोग न […]

You May Like