सात मंजिला पुलिस क्वार्टर में छाया अंधकार
जबलपुर: सिविल लाइन स्थित पुलिस के सात मंजिला क्वार्टर में अंधकार छाया हुआ है यहां पुलिस अधिकारियों के साथ मातहत परिजनों के साथ निवासरत है। बिजली गुल होने से पुलिस परिवार परेशान रहा। बिजली बंद होने पर पुलिस अधिकारी जहां से तकनीकी फाल्ट बता रहें है तो सूत्र बताते हैं कि विद्युत मंडल द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने से बिजली काट दी गई है। जिसके चलते देशभक्ति और जनसेवा का दमभरने वाली खाकी और उनका परिवार अंधेरे में रहने मजबूर हो गया हैं। इस बिल्डिंग में 112 ब्लॉक हैं।
फंड की कमी
सूत्र यह भी बता रहे है कि बिजली बिल जमा करने की जिम्मेदारी सिविल लाइन मालखाने से होती है लेकिन फंड के चलते बिजली बिल जमा नहीं हुआ। जिसके चलते विद्युत मंडल ने बिजली काट दी है।
इनका कहना है
बिजली बिल जमा नहीं होने से बिजली काटी गई है या कोई तकनीकी फाल्ट हुआ है इसकी मुझे अभी पूरी जानकारी नहीं है। यह सामान्य विषय है।
पंकज मिश्रा, सीएसपी, ओमती