इंदौर, 29 नवंबर (वार्ता) सियागंज किराना बाजार में शक्कर में उठाव रहा। खाद्य तेलों में तेजी हुई। आज सोयाबीन रिफाइंड ऊंचा बिका। तिलहनों में रिफाइनरी प्लांटों की लिवाली रही। दलहन मांग कमजोर होने से नरम रहे। दालों में उठाव सुस्ती से नरमी दर्ज की गई। चावल में कामकाज बना बताया गया।
किराना बाजार
सियागंज किराना बाजार में शक्कर में मांग रही। आज शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई। खोपरा बूरा दिसावर के साथ मजबूत रहा। खोपरा गोला तथा हल्दी में उठाव बढ़ा बताया गया।
तेल-तिलहन
खाद्य तेलों में मांग से भाव में तेजी दर्ज की गई। आज सोयाबीन रिफाइंड में पूछपरख के साथ तेजी हुई। तिलहन में सरसों के साथ सोयाबीन में उठाव रहा।
दाल-दलहन
संयोगितागंज अनाज मंडी में दलहन जिन्सों में कामकाज नरमी लिए रहा। आज तुअर घटी। मूंग उड़द सहित प्रमुख दलहनों में ऊंचे का रुझान रहा। दालों में उठाव रहा। चावल में लिवाली के चलते मजबूती रही।