सीसी जारी करने मांगी थी रिश्वत
नवभारत न्यूज
रीवा, 29 नवम्बर, मऊगंज जिले के नईगढी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत हकरिया में कराये गये निर्माण कार्यो की सीसी जारी करने के एवज में सचिव और उपयंत्री द्वारा रिश्वत मांगी गई थी. शुक्रवार की दोपहर नईगढ़ी तहसील के सामने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हकरिया ग्राम पंचायत के सरपंच तरूण शुक्ला ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की थी कि उनके ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यो की सीसी जारी करने के लिये उपयंत्री भोपाल प्रसाद पटेल एवं सचिव टीकम प्रसाद पाण्डेय द्वारा 20 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है. शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपियों को रंगे हाथ पकडऩे के लिये टीम बनाई गई. शुक्रवार की दोपहर नईगढ़ी तहसील के सामने जैसे ही आरोपियो ने 20 हजार की रिश्वत ली उसी समय लोकायुक्त की टीम ने धरदबोचा. आरोपियो के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. कार्यवाही का नेतृत्व निरीक्षक जियाउल हक ने किया. साथ में डीएसपी प्रमेंन्द्र कुमार सहित 12 सदस्यीय टीम मौजूद रही.