*भारी मात्रा में गांजा जप्त,
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 29 बरगवां पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ *गांजे के साथ तस्कर* को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। ज्ञात हो कि *बरगवां निरीक्षक* को इस शातिर गांजा तस्कर की लंबे समय से तलाश थी, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थी। अंततः गुरुवार शाम मुखबिर की सूचना पर गांजे की खेप लेकर बेचने जा रहे तस्कर को बरगवां पुलिस ने रास्ते से ही धर दबोचा।
*पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री* के निर्देशन एवं *एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय* के सतत् निगरानी में बरगवां *निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा प्रताप* द्वारा गठित टीम ने सूचना के आधार पर *ग्राम कनई तिराहा टीबीसीएल कैम्प के पीछे मुख्यमार्ग* से आरोपी *रामप्रीत कुशवाहा पिता भोलेनाथ कुशवाहा* उम्र 45 वर्ष साकिन चिंगीटोला को *5 किलो 950 ग्राम गांजे* के साथ उस समय गिरफ्तार किया जब वह उसे बेचने की फिराक में था। पकड़ी गई गाँजे की खेप की कीमत *60000 रुपये* आंकी जा रही है। पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 8/20 बी के तहत कार्यवाही करते ह