धोखाधडी का प्रकरण दर्ज
जबलपुर: कृषि भूमि का अनुबंंध कर 11 लाख रूपए हड़प लिये गये। बरेला पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक मुकेश पटैल 48 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया ने लिखित शिकायत की कि उसके द्वारा गणेश प्रसाद यादव उर्फ गणेश यादव 52 वर्ष निवासी सिद्धनाथ मोहल्ला शंकर जी मंदिर के पास विधुत मंडल रामपुर भटौली जबलपुर से उनके स्वामित्व की कृषि भूमि खसरा नम्बर 48 रकवा 1.78 हे. याने 4 एकड़ 45 डिसमिल भूमि है.
को खरीदने का सौदा 45 लाख 39 हजार रूपये में किया था और उसके लिये बयाने के रूप में 6 लाख नगद और 5 लाख रूपये भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिलहरी के चैक दिनंाक 30-9-23 के द्वारा पूर्व में इस प्रकार कुल 11 लाख रूपये देकर उक्त भूमि विक्रय अनुबंध पत्र निष्पादित किया था गणेश प्रसाद यादव द्वारा कृषि भूमि का अनुबंध पत्र निष्पादित कर बयाना की राशि 11 लाख रूपये लेकर रजिस्ट्री न करना हड़प लिये।