अहमदाबाद, (वार्ता) इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक पर विदेशी ब्रोकरेज कंपनियों ने पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखा है।
कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि विदेशी ब्रोकरेज फर्म सिटी (सीआईटीआई), गोल्डमैन सैस, एचएसबीसी और बीओएफए सिक्योरिटीज सहित ग्लोबल ब्रोकरेज ने भारत के ईवी सेक्टर में ओला की नेतृत्व क्षमता और दीर्घकालीन विकास क्षमता का हवाला देते हुए पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखा है।
सिटी ने अपनी नई रिपोर्ट में टू-व्हीलर ईवी स्पेस (एफवाय25 वायटीडी) में ओला की 38 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी को हाइलाइट करते हुए 90 रुपये के प्राइस टारगेट के साथ “बाय” रेटिंग दी है। मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के अपकमिंग लॉन्च को ब्रोकरेज मेजर ग्रोथ ड्राइवर के रूप में देखता है। हालांकि सर्विस क्वालिटी की चुनौतियां बनी हुई हैं। सिटी का मानना है कि सप्लाई चेन में सुधार समय के साथ इन मुद्दों का समाधान करेगा। इससे इंडस्ट्री कंसॉलिडेशन के बीच कंपनी की स्थिति मजबूत होगी।
गोल्डमैन सैच (टारगेट: 137 रुपये) ओला के मार्केट ग्रोथ पोटेंशियल और सर्विस नेटवर्क गैप्स को एड्रेस करने पर फोकस करता है। एचएसबीसी (टारगेट: 110 रुपये) प्रोडक्ट लॉन्च और बैटरी एडवांसमेंट में ग्रोथ देखता है, लेकिन ऑपरेशनल रिस्क को चिह्नित करता है। बीओएफए (टारगेट: 120 रुपये) सर्विस स्केलेबिलिटी चुनौतियों पर ध्यान देते हुए ओला की मार्केट लीडरशिप और प्रॉफिटेबिलिटी ड्राइवर्स को हाइलाइट किया है।
ओला का हाल ही में लॉन्च किया गया पावरपॉड, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है, घरेलू बिजली की जरूरतों के लिए इन्वर्टर के रूप में काम करके अपने बैटरी इनोवेशन को शोकेस करता है। 1.5 केडब्ल्यूएच कैपेसिटी वाला यह प्रोडक्ट तीन घंटे तक एसेंशियल डिवाइसेज को सपोर्ट करता है। सेमी-अर्बन और रूरल मार्केट में इस डिवाइस को टारगेट किया गया है।