शाजापुर की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवाजी क्लब के कुएं में गुरुवार सुबह 9 बजे एक बुजुर्ग के व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे। वही एसडीआरएफ टीम की मदद से शव को कुएं से बाहर निकल गया। कोतवाली पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने जानकारी देते हुए बताया कि जीवाजी क्लब के मैनेजर दिनेश चंद्र व्यास पिता दुर्गा शंकर व्यास उम्र 71 निवसी आदित्य नगर वार्ड का शव कुएं से बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। जहां उनका पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल में मर्ग कायम कर मामले में जांच की जाएगी।
*सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद शंका हुई*
जीवाजी क्लब के पूर्व सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि मैनेजर दिनेश चंद्र व्यास जीवाजी क्लब में कई वर्षो से मैनेजर की नौकरी करते थे। मैनेजर दिनेश चंद्र व्यास जब नौकरी करके घर नहीं पहुँचे तो परिजन का फ़ोन आया और उन्होंने इस बात की सूचना हमें दी। हमने मैनेजर को जीवाजी क्लब में ढूंढा लेकिन हमें वह नहीं दिखाई दिए. जीवाजी क्लब में जो सीसीटीवी कैमरा लगे हैं उसमें वह परिसर में बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे के आसपास घूमते हुए दिखाई दिए. लेकिन वह परिसर से बाहर जाते दिखाई नहीं दिए. जीवाजी क्लब के सदस्यों ने उन्हें पूरे परिसर में ढूंढा लेकिन वह नहीं मिले लेकिन जब सदस्य जीवाजी क्लब के मैदान के पास पहुंचे तो मैदान के पास कुएं का दरवाजा खुला हुआ दिखाई दिया जिसमें मैनेजर का शव ऊपर तैरता नजर आया।