पन्ना, 28 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में आगामी 4 दिसम्बर से कलेक्टर कार्यालय के मीटिंग हॉल में उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी की जाएगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार नीलामी में 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रूपए अनुमानित कीमत के 127 हीरे रखे जाएंगे। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित नीलामी में अन्य छोटे-बड़े हीरे भी नीलाम किए जाएंगे।
हीरा कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार नीलामी के दृष्टिगत नीलामी हॉल में आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। इसमें शामिल होने वाले व्यापारियों के लिए सर्वसुविधायुक्त हॉल सहित एलईडी लाइट, आठ कैमरे, टेलीविजन और सुरक्षा गार्ड की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। नीलामी तिथि से दो दिवस पूर्व तक जमा हीरे भी नीलामी में शामिल किए जाएंगे।
You May Like
-
1 month ago
शार्ट फिल्म लाईट अंडर शैडोस का टीजर हुआ लांच
-
7 months ago
थाने से चंद कदम की दूरी पर हत्या से भडक़ा आक्रोश