कुष्ठ बस्ती के साथ हटाए जाएंगे विनोदालय और दीपालय

नवभारत ने रहवासियों को हटाए जाने की जताई थी आशंका
2 दिन में मकान हटाने के नोटिस जारी करने से मचा हड़कंप

उज्जैन नवभारत ने फ्रीगंज ब्रिज की नई शाखा के निर्माण की वजह से कुष्ठ बस्ती से लेकर विनोदालय के रहवासियों को हटाने की आशंका जताई थी, ऐसे में जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिए हैं जिसको लेकर रहवासियों में हड़कंप मच गया है.विनोद मिल परिसर में पहले 130 परिवारों को हटाया गया था और उक्त जमीन बेचकर श्रमिकों का बकाया पारिश्रमिक मजदूर में बांट दिया गया. इसके बाद अब विनोद मिल की ही विनोदालय की चाल में रहने वाले रह वासियों को भी नोटिस जारी कर दिए गए हैं.

वर्षों से मजदूर परिवार निवासरत
विनोदालय में भी मजदूर और उनका परिवार वर्षों से निवास कर रहा है. चामुंडा माता चौराहा के आगे पेट्रोल पंप के सामने विनोदालय में रहने वाले लोगों में नोटिस मिलने से हड़कंप मच गया है. कुछ ऐसे परिवार है जो विनोदालय है, में ही रहते हुए विनोद मिल पर ही आश्रित थे. बाद में मिल बंद होने के बाद दूसरी फैक्ट्री में मजदूरी करने लगे, बावजूद इसके रहने का स्थान नहीं छोड़ा.

फ्रीगंज ब्रिज निर्माण नोटिस का कारण
नवभारत ने फ्रीगंज ब्रिज के निर्माण को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था जिसमें कुष्ठ बस्ती को हटाने का उल्लेख किया गया था, साथ ही साथ विनोदालय और दीपालय में रहने वाले लोगों को नोटिस जारी होने का भी जिक्र किया था, अब जिला प्रशासन ने 2 दिन में विनोदालय व दीपालय के मकान खाली करने का नोटिस जिस प्रकार से जारी किया है. ऐसे में यहां रहने वाले लोग गुस्से में है. नोटिस मिलने के बाद 2 दिन के अंदर मकान खाली करना इनके लिए मुनासिब नहीं है.

क्या कहते हैं एसडीएम
नवभारत से चर्चा में एसडीएम एल एन गर्ग ने बताया कि 29 नवंबर 2024 तक मकान खाली करने के नोटिस जारी किए गए हैं. यहां फ्रीगंज ब्रिज के समानांतर नवीन आरओबी का निर्माण किया जाएगा.

70 साल से रहते है
इधर, रहवासियों का कहना है कि विनोद मिल भले ही बंद हो गई हो लेकिन हम 70 साल से ज्यादा समय से यहां पर निवास कर रहे हैं ऐसे में हम अचानक 2 दिन में कहां जाएंगे.

Next Post

गायब हो चुकी है लिंक रोड

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सड़क के नाम पर पड़े हैं गिट्टी और पत्थर जबलपुर: मदन महल स्टेशन से कछपुरा और विजय नगर जाने वाली लिंक रोड लगभग गायब हो गई है। इस मार्ग के सहारे आवाजाही करने वाले हजारों लोगों के […]

You May Like