औरिया स्थित नवीन मटर मंडी के लिए सभी हुए तैयार
जबलपुर: कटंगी बाईपास केसमीप औरैया में बनाई गई जिले की नई मटर मंडी में 30 नवंबर से मटर की खरीदी की शुरुआत हो जाएगी। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में औरिया स्थित नवीन मटर मंडी के संबंध में कृषि उपज मंडी सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडी की समस्याओं पर विचार कर सभी ने औरिया स्थित नवीन मटर मंडी बनाने के लिए सहर्ष तैयार हुए एवं वहां 30 नवंबर से मटर खरीदी शुरू करने के निर्णय से सहमत हुए।
विधायक सुशील तिवारी इंदू ने कहा कि व्यापार के साथ-साथ मानवीय संवेदना को भी ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। प्रतिदिन जाम से एम्बुलेंस फंस जाते है और समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते है। स्कूल-कॉलेज के बच्चे समय पर घर नहीं पहुंच पाते है। जिससे चिंता बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मंडी को नवीन मंडी में शिफ्ट करना सभी दृष्टिकोण से उचित है, इसके लिए वाहन चालक तथा किसान भी तैयार हैं। इस दौरान विधायक अजय बिश्नोई, सुशील तिवारी इंदु, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, एसडीएम अभिषेक सिंह, व्यापारी व किसान संघों के प्रतिनिधियों सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
फल और सब्जियों की मंडी भी बन रही
इस दौरान व्यापारी व किसान संघों के प्रतिनिधियों की बात सुनकर विधायक अजय बिश्नोई ने कहा कि औरिया में सिर्फ मटर मंडी ही नहीं बल्कि फल और सब्जियों की मंडी बन रही है। वर्तमान में 17 एकड़ के मंडी के पास 120 एकड़ जमीन तलाश ली गई है। शीघ्र ही नवीन मंडी को सुव्यवस्थित बनाया जाएगा। वहां फिलहाल दुकानों की संख्या, व्यापारियों की संख्या से ज्यादा है।
अधिकारियों को दिए निर्देश
30 नवंबर से नवीन मटर मंडी में ही मटर की खरीदी शुरू की जाएगी, इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि नवीन मंडी जो भी दिक्कतें हैं,उनका निराकरण करें। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से कहा कि नवीन मंडी में दुकानों के स्थाई आवंटन अभी तत्काल नहीं हो सकता है अस्थाई आवंटन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जाएगा। बैठक के दौरान मंडी सचिव ने भी मंडी की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।