बर्थडे पार्टी के दौरान शराबी ने मचाया हंगामा
जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत जय प्रकाश नगर में एक बर्थडे पार्टी के दौरान पहुंचे शराबी ने जमकर हंगामा मचाया। इतना ही नहीं डुमना एयरपोर्ट के सीनियर एक्जक्यूटिव और उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की। बीच बचाव करने पहुंचे पड़ोसी के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक रवीन्दर सिह सन्धु निवासी गुरूद्वारे के पास जय प्रकाश नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह डुमना एयरपोर्ट पर सीनियर एक्जक्यूटिव के पद पर पदस्थ है।
मेरा जन्मदिन होने से भाई व दोस्त लोग केक लेकर घर के बाहर आये थे और अपने साथ ढोल वालो को भी लेकर आये थे। घर के बाहर कार के उपर केक रख कर केक कटिंग व बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे उसी दौरान घर के पास खरे मैरिज गार्डन तरफ से वैभव मिश्रा आया जो शराब के नशे मेंं धुत था। ढोल वालो को चिल्ला कर कहा की ढोल बजाना बंद करो और अभद्रता करने लगा। पत्नी सीमा कोर के साथ भी अभद्रता की। पत्नी का हाथ पकड़ कर धक्का दे दिया। पड़ोसी वेदांत बीच बचाव करने आये तो उनके साथ मारपीट की।