जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत झुरझुरू तिराहा के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक गोलू रैकवार निवासी झंडा चोक नई बस्ती रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नयी मोटर सायकल से वह अपने दोस्त अशोक गोंड़ 35 वर्ष निवासी नई बस्ती झण्डा चौक रांझी के साथ जलगांव आये थे उसका दोस्त मोटर सायकल के पीछे ब्ैाठा था मोटर सायकल वह चला रहा था.
मोटर सायकल उसके दोस्त अशोक की है जलगांव से वापस रांझी आते समय झुरझुरू तिराहा के पास लगभग 9-30 बजे कार द्वारा उसकी मोटर सायकल में ठोकर मार दिया है वह मोटर सायकल लेकर किनारे गिर गया था उसका दोस्त अशोक गौड़ सिर नाक के बल जमीन पर गिर गया था अशोक गोंड़ के सिर नाक में चोट आयी थी अशोक गोंड़ केा विक्टोरिया ले गया जहां से डाक्टर ने मेडिकल रेफर कर दिया मेडिकल कालेज में भर्ती कराये जहां अशोक की मौत हो गई।