1.10 लाख कीमत के 11 बंडल तार बरामद
भोपाल, 27. नवंबर. बैरसिया पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 1.10 लाख रुपए कीमत के 11 बंडल तार बरामद किए गए हैं. आरोपी के कुछ अन्य साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि देहात इलाके में बिजली के तार चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थी. एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने तार चोरी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष निर्देश दिए थे. इसी के तहत आरोपियों का पता लगाने के लिए एक टीम बनाई गई थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि शमशाबाद जोड़ आईटीआई कालेज के पास एक संदेही व्यक्ति खड़ा है, जो बिजली के तारों की चोरी करता है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर संदेही को दबोच लिया. पूछताछ पर उसने अपना नाम कैलाश उर्फ कल्लू प्रजापति (35) निवासी ग्राम बरखेड़ा जागीर, थाना शमशाबाद जिला विदिशा बताया. पूछताछ करने पर उसने इलाके में बिजली के तारों की चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के कुल 11 बंडल रात जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 1 लाख दस हजार रुपये बताई गई है. आरोपी को गिरफ्तार करने में टीआई अरुण कुमार शर्मा के साथ ही एसआई शंभूसिंह सेंगर, एएसआई सीताराम रजक, आरक्षक रामबाबू, अमरसिंह और नीरज दांगी का सराहनीय योगदान रहा.