जबलपुर। रांझी इंजीनियरिंग हॉस्टल के पास एक एक्सिस में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत रही कि समय रहते चालक वाहन से उतर गया था वरना बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। बताया जाता है कि हादसा उस वक्त हुआ जब चालक आईजी बंगले में ड्यूटी के लिए जा रहा था।
जानकारी के अनुसार गोपाल कुमार आईजी बंगले में तैनात है और बुधवार सुबह ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल के पास उनकी एक्सिस में अचानक आग लग गई। यह देखकर पीछे चल रहे राहगीर ने उन्हें बताया तो वह तुरंत वाहन से उतरे, जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना तत्काल नगर निगम दमकल विभाग को दी गई सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक वाहन जलकर खाक हो चुका था। आग कैसे और किन कारणों से लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।