आईजी बंगले जाते समय एक्सिस बनी आग का गोला 

जबलपुर। रांझी इंजीनियरिंग हॉस्टल के पास एक एक्सिस में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत रही कि समय रहते चालक वाहन से उतर गया था वरना बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। बताया जाता है कि हादसा उस वक्त हुआ जब चालक आईजी बंगले में ड्यूटी के लिए जा रहा था।

जानकारी के अनुसार गोपाल कुमार आईजी बंगले में तैनात है और बुधवार सुबह ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल के पास उनकी एक्सिस  में अचानक आग लग गई। यह देखकर पीछे चल रहे राहगीर ने उन्हें बताया तो वह तुरंत वाहन से उतरे, जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना तत्काल नगर निगम दमकल विभाग को दी गई सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक वाहन जलकर खाक हो चुका था। आग कैसे और किन कारणों से लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।

Next Post

निवेश के लिए विभिन्न सेक्टर्स में उद्योगपतियों ने दिखाई रूचि: यादव

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 27 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि हम विदेशी निवेश को मध्यप्रदेश की धरती पर आमंत्रित करने के लिए यहां आए हैं। अनेक उद्योगपतियों ने विभिन्न सेक्टर्स में निवेश के लिए […]

You May Like