पति ने आक्रोशित होकर घर के सामान में आग लगा दी, फायर ब्रिगेड को आना पड़ा

ग्वालियर: पति ने आक्रोशित होकर घर का सामान घर से बाहर निकालकर उसमें आग लगा दी। घर के सामान में आग लगाने के बाद पति घर के बाहर ही आराम से टहलता हुआ नजर आया। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर की है। आग की खबर लगते ही फायर बिर्गेड और पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिर्गेड ने समान में लगी आग को बुझाया वहीं पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को थाने लेकर पहुंची जहां दोनों को समझाया। वैसे तो पति पत्नी के झगड़ों के कई मामले ख़बरों में आते हैं जिसमें तरह तरह की घटनाएं सामने निकलकर आती हैं लेकिन झगड़े के कारण एक पति का इतना आक्रोशित हो जाना कि अपने जीवन भर की कमाई से जोड़ी गई गृहस्थी के सामान में ही आग लगा दी। ऐसा मामला पहली बार सामने देखने को आया है।

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाले श्रीराम कुशवाह का अपनी पत्नी रजनी कुशवाह से गग्रह क्लेश के चलते घर पर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। आज फिर से दोनों पति-पत्नी के बीच घर पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर घर का सामान बाहर निकाल दिया फिर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद पति वहीं पर आराम से टहलता रहा। आग की लपटे बड़ी हुई तो आसपास के लोग आग को देख घरो से बाहर निकल आए।

जिसे देख स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। आग की खबर लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। पहले लोग आग लगने की वजह कोई शॉर्ट सर्किट से आग लगना सोच रहे थे। लेकिन जब पुलिस के द्वारा पति-पत्नी से आग लगने की वजह पूछी तो पति के द्वारा आग लगाने का पता चला। आग की लपटो में पूरा सामान जलकर राख हो गया। और पुलिस दोनों पति-पत्नी को थाने लेकर पहुंची। जहां पुलिस ने दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग की और विवाद न करने को लेकर दोनों को समझाया। इसके बाद दोनों को ऐसा न करने की समझाइए देकर जाने दिया। वहीं घर जाने से पहले दोनों ने अपनी गलती को मानते हुए ऐसी गलती न करने की बात कही।

Next Post

जनसुनवाई के आवेदन सीएम हेल्पलाइन में होंगे दर्ज

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलेक्टर ने नागिरकों की समस्याओं का किया निराकरण शेष आवेदनों के निराकरण के लिए तय की समय-सीमा इंदौर:कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण […]

You May Like