कैश निकाल दान पेटियां छोड़ गए चोर
जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत छोटे सांई मंदिर में चोरों ने धावा बोलते हुए दो दान पेटियों से कैश पार कर दिया और पेटियों को मंदिर में ही छोडक़र भाग निकले। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जयप्रकाश नगर निवासी आशीष श्रीवास्तव छोटे सांई मंदिर जवाहर नगर के अध्यक्ष है। जब वह सुबह छोटे सांई मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर का बाहर का ताला टूटा हुआ था। रात करीबन 2 बजे से सुबह 5 बजे के बीच अज्ञात चोर मंदिर में लगा हुआ ताला तोडकर मंदिर के अंदर प्रवेश कर मंदिर में रखी हुई दो दान पेटी मंदिर के पीछे वाले कमरे में ले जाकर उनका ताला तोडकर उनमें रखा हुआ कैश लेकर फरार हो गया और पेटी मंदिर में छोडक़र चला गया।