रुपया दो पैसे फिसला

मुंबई 26 नवंबर (वार्ता) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आयात पर टैरिफ लगाने के वादे से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मज़बूत होने के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया दो पैसे फिसलकर 84.32 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 84.30 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

शुरूआती कारोबार में रुपया चार पैसे की बढ़त लेकर 84.26 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली होने से 84.23 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, लिवाली के दबाव में यह 84.35 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले दिवस के 84.32 रुपये प्रति डॉलर की तुलने में दो पैसे फिसलकर 84.32 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

 

Next Post

कानून मंत्री ने राम जन्मभूमि फैसले का हिंदी संस्करण किया जारी

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को 75वें संविधान दिवस के अवसर पर 2019 में 5-न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ द्वारा दिए गए राम जन्म भूमि फैसले का हिंदी संस्करण जारी किया। राम जन्म […]

You May Like