सभी न्यायालयीन प्रकरणों में जवाब दावा सात दिनों में दर्ज करें: कमिश्नर

नवभारत न्यूज

रीवा, 26 नवम्बर, कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की. कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के पाँच आवेदकों से प्रतिदिन संवाद करें. जिला स्तरीय अधिकारियों से प्रतिदिन प्रकरणों के निराकरण की जानकारी लें. सीएम हेल्पलाइन में प्रकरण लेबल-1 अथवा अन्य किसी स्तर पर अनअटेंडेड रहने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने प्रभार के नवगठित जिलों में प्रत्येक बुधवार और गुरूवार को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर विभागीय कार्य करें. नवगठित मैहर और मऊगंज जिलों का भ्रमण के समय संबंधित कलेक्टर को अवश्य अवगत कराएं.

कमिश्नर ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में बड़ी संख्या में न्यायालयीन प्रकरण तथा अवमानना के प्रकरण लंबित हैं. सभी अधिकारी न्यायालयीन प्रकरणों में सात दिन की समय सीमा में शत-प्रतिशत जवाब दावा दर्ज करा दें. जिन प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त नहीं हैं उनमें तत्काल प्रकरण के प्रभारी की तैनाती करें. न्यायालय द्वारा पारित प्रकरणों में तत्परता से कार्यवाही करें. शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों के प्रकरण लंबित हैं. न्यायालयीन प्रकरणों के संबंध में हर माह रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सरल भाषा में योजनाओं की जानकारी तैयार करें. इसके साथ आवेदन पत्र के प्रारूप तथा योजना से लाभ लेने की प्रक्रिया का भी उल्लेख करें. विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नवाचार के प्रयासों की आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें. संयुक्त संचालक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट सूची में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को शामिल कराने के लिए विशेष कक्षाएं लगाएं. कमजोर विद्यार्थियों के लिए भी अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करें. अधिकारी भी स्वेच्छा से स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर सकते हैं. कमिश्नर ने बैठक से अनुपस्थित संयुक्त संचालक शहरी विकास को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने कहा कि 27 नवम्बर को कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सभी अधिकारी और कर्मचारी शिविर में शामिल होकर रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना योगदान अनिवार्य रूप से दें. बैठक में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, एसीएफ विद्याभूषण मिश्रा, उप संचालक खनिज संजीव मोहन पाण्डेय, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ केएल नामदेव, संयुक्त संचालक पशुपालन डॉ राजेश मिश्रा, अधीक्षण यंत्री पीएचई जेएस धुर्वे, मुख्य अभियंता ऊर्जा आईके त्रिपाठी, सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Next Post

इज्तिमा स्थल की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित 

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहात पुलिस ने जारी किया डायवर्ट रूट प्लान भोपाल, 26 नवंबर. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इज्तिमा का आयोजन राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में किया जा रहा है. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इज्तिमा […]

You May Like