जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत मस्ताना चौक स्थित आशीर्वाद बारात भवन में बरात लगी हुई थी दूल्हा दुल्हन मंच पर थे, जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था तभी अचानक बंदूक पिस्टल से लैस गुंडे पहुंचे और अचानक दनादन फायरिंग कर दी गोलियों की गूंज से बारात घर में हड़कंप मच गया और भगदड़ के साथ अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान दो बाराती घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार विष्णु प्रसाद चौधरी निवासी गढा पुरावा ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवारिक सदस्यों के साथ रांझी थाना क्षेत्र के मस्ताना चौक स्थित आशीर्वाद बारात भवन में बारात में शामिल होने गए थे। दूल्हा-दुल्हन का जयमाला कार्यक्रम होने वाला था, तभी बाइक से पवन सोनकर और सुनील सोनकर अपने साथियों के साथ आए और फायर करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने चाकू बाजी भी की।हमले से मोहनदास निवासी सिलौंड़ी और गढा पुरवा निवासी मोहित चौधरी गंभीर रूप से घायल हुआ। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि शराब के नशे में धुत दो पक्ष भिड़ गए थे इसके बाद फायरिंग और चाकू बाजी हुई है जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने पवन सोनकर और सुनील सोनकर समेत अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी हैं।