दमकल ने तीन घंटे में पाया काबू, लाखों की क्षति
जबलपुर: तिलवारा शासकीय स्कूल समाने मकान और दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गृहस्थी और दुकान में रखा सामान धू-धू कर जलने लगा। घटना की सूचना तत्काल नगर निगम फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया लेकिन जब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग-
जानकारी के मुताबिक तिलवारा शासकीय स्कूल के सामने महेंद्र कुमार तिवारी का प्रथम तल में मकान और दुकान है रात्रि करीब 8:55 बजे शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग भड़क गई।किराना दुकान और घर गृहस्थी का पूरा सामान जल गया।
रात्रि 12 बजे लौटे वाहन –
सूचना मिलते ही नगर निगम दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर रवाना हुई सड़कों पर जाम के कारण वाहनों को मौके पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। करीब 3 घंटे की मशक्कत बाद आग पर काबू पाया जा सका। रात्रि करीब 12 बजे आग पर काबू पाने के बाद दमकल वाहन वापस लौटे।
10 लाख की क्षति-
मकान मालिक के मुताबिक इस अग्नि हादसे में उन्हें करीब 10 लाख रुपए की क्षति हुई है। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी एवं भगदड की स्थिति भी निर्मित हो गई थी लोगों का बड़ी संख्या में मौके पर हुजूम भी लगा हुआ था।