बापू नगर में देर रात नकाबपोशों ने की धांय-धांय

सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई वारदात
जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत बापू नगर में देर रात्रि स्कूटी सवार नकाबपोश बदमाशों ने जमकर धांय-धांय की। हवाई फायरिंग करने के बाद बदमाश क्षेत्र में दहशत फैलाते  हुए फरार हो गए। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबित नितिन सोनकर निवासी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पीछे बापू नगर राँझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीबन 10.56 बजे घर के सामने रोड पर गोली चलने की आवाज आई तो बाहर निकलकर देखा तो एक स्कूटी गाडी में तीन लोग थे जो मुंह बांधे थे.

जिसमें बीसू उर्फ अनमोल पटारिया, बिट्टू पटारिया, कार्तिक पटारिया तीनों निवासी दर्शन तिराहा थाना राँझी जिला जबलपुर के मोनी तिराहा तरफ से स्कूटी चलाते हवाई फायर करते हुए मस्ताना चौक की ओर भाग गये। घर में सीसीटीव्ही कैमरा लगा हुआ है  उसमें भी तीनों लोग मस्ताना चौक की ओर जाते दिखे। पुलिस ने बीसू उर्फ अनमोल पटारिया, बिट्टू पटारिया, कार्तिक पटारिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Next Post

कोयला लोड मालगाड़ी पल्टी

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल -बिलासपुर अप डाउन लाइन में आवाजाही ठप्प शहडोल: बिलासपुर -शहडोल रेल खंड के बीच भनवारटंक रेलवे स्टेशन में एक मालगाड़ी के कई डिब्बे डिरेल हो गये। साथ ही कुछ डिब्बे रेल ट्रैक में पलट गये। हादसा […]

You May Like