इंदौर: क्राइम ब्रांच के ADCP को किया वीडियो कॉल, बोला- क्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड, असली वर्दी देखते ही फटी रह गई आंखें मध्य प्रदेश के इंदौर में डिजिटल अरेस्ट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
यहां असली पुलिस ऑफिसर को नकली पुलिस वाले को कॉल किया. इतना ही नहीं उसने कार्रवाई की धमकी भी दी, लेकिन उसकी चालाकी रियल पुलिस के सामने चल नहीं पाई. डिजिटल अरेस्ट कर ये बदमाश लाखों की ठगी आसानी से कर लेते हैं. कुछ ऐसा ही मामला चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से भी सामने आया है.
यहां एक नकली पुलिस वाले ने असली पुलिस को ही डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की रविवार को इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया एक प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे. तभी अचानक उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. जब उन्होंने कॉल उठाया तो सामने वाले शख्स ने खुद को एक बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताया