ग्वालियर। लोडेड हथियार चेक कर रहे युवकों के हाथ से कट्टा गिर गया और गिरते ही गोली चल गई जो एक युवक के पैर में लगी।
घटना आरोन थाना क्षेत्र के बन्हेरी की है। गोली चलने के बाद युवक के साथी भाग निकले और मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोन थाना क्षेत्र के बन्हेरी निवासी 25 वर्षीय आकाश रावत पुत्र भगवान सिंह रावत गांव में स्थित धर्मेन्द्र रावत की दुकान पर धर्मेन्द्र, अजब सिंह, मनीष के साथ बैठा था। तभी अचानक गोली चली और आकाश रावत के पैर में लगी। गोली लगने के बाद उसके साथ बैठे धर्मेन्द, अजब सिंह और मनीष फरार हो गए। मामले का पता चलते ही आरोन थाना प्रभारी अतुल सिंह चौहान पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के बाद घायल को उपचार के लिए पहुंचाया।
कट्टे से गोली लगने के मामले में पुलिस ने धारा 25/27 के तहत आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस पता लगा रही है कि जिस समय कट्टा स्लिप हुआ था, कट्टा किसके हाथ में था, जिससे उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा सके।
पुलिस को घुमाने का प्रयास
पुलिस ने जब घायल आकाश से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ बैठा था कि तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई और उसके पैर में कुछ गर्म लगने का अहसास हुआ। नीचे देखा तो खून निकल रहा था। इससे घबराकर उसके साथी भाग गए। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि उसकी कहानी गलत है और वह कट्टा चेक कर रहे थे और अचानक कट्टा स्लिप हो गया और वह गोली लगने से घायल हो गया है। इसका पता चलते ही अब पुलिस उसके साथियों की तलाश में लगी है, जिससे पता चल सके कि किसके हाथ से कट्टा स्लिप हुआ था।
पुलिस ने कहा
कट्टा स्लिप होने से एक युवक को गोली लगी है। घायल को उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। पूर्व में भी यह युवक अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था।
अतुल सिंह चौहान, थाना प्रभारी आरोन