प्रशासन ने घेरा बंदी कर रेल्वे स्टेशन पर जाने से रोका कार्यकर्ताओं को
गांधी जयंती पर कांग्रेसियों ने किया रेल भरो आंदोलन
विदिशा 2 अक्टूबर नवभारत न्यूज,
गांधी जयंती पर कांग्रेस ने रेल भरो आंदोलन किया. गांधी चौक नीमताल पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद विधायक शशांक भार्गव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता विदिशा रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां आरपीएफ, जीआरपी के साथ विदिशा पुलिस ने घेराबंदी करके स्टेशन के अंदर जाने से कांग्रेसजनों को रोक लिया. बहुत देर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी होती रही. बाद में विधायक द्वारा एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा और रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीबी दीक्षित को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया. पुलिस ने विधायक सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत विधायक शशांक भार्गव के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी पंक्ति बनाकर गांधी जी के भजन रघुपति राघव राजाराम का गायन करते हुए रेल्वे स्टेशन पहुंचे. जहां मुख्य द्वार पर बैरिकेटिंग के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. रेलवे स्टेशन के अंदर जाने के लिए काफी देर तक कांग्रेस नेताओं और पुलिस बल के बीच धक्का-मुक्की होती रही. इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री आशा सिंह राजपूत के हाथ में चोट भी आयी, जिन्हें प्रशा